हिजबुल्लाह प्रमुख ने कहा ‘लेबनान से इसराइल के मुखालिफ हमले जारी रहेगे, इसमें और बढ़ोतरी हुई है’
अनुराग पाण्डेय
डेस्क: इसराइल हमास जंग के बीच जारी गज़ा में तबाही के मुखालिफ जहा अरब देश एक होते जा रहे है, वही सीरिया और लेबनान से भी इसराइल को खतरा बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहा सीरिया के हुजी ने इसराइल के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है।
वही दूसरी तरफ हिजबुल्लाह भले औपचारिक रूप से इस युद्ध में नही कूदा है। मगर उसने इसराइल पर हमले जारी रखे हुवे है। इस बीच आज हिजबुल्लाह के नेता सय्यद हसन नसरल्ला ने कहा है कि इजराइल के साथ मोर्चे पर हिजबुल्लाह के अभियानों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने टेलीविज़न संबोधन में कहा, ‘ऑपरेशनों की संख्या, आकार और लक्ष्यों की संख्या में मात्रात्मक सुधार हुआ है, साथ ही हथियारों के प्रकार में भी वृद्धि हुई है।‘
उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह ने बुर्कान नामक मिसाइल का इस्तेमाल किया है, इसके विस्फोटक पेलोड को 300 किलोग्राम से 500 किलोग्राम के बीच बताया है और पुष्टि की है कि समूह ने पहली बार हथियारबंद ड्रोन लॉन्च किए हैं।
नसरल्लाह ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में तीन लड़कियों और उनकी दादी की हत्या के प्रतिशोध में उत्तरी इजरायली शहर किर्यत शमोना को पहली बार निशाना बनाया गया था। उन्होंने प्रतिज्ञा करते हुवे कहा कि, ‘यह मोर्चा सक्रिय रहेगा।‘