मध्य प्रदेश चुनाव में हुई बाबर, अकबर और औरंगजेब के नामो की एंट्री, बोले असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ‘जब तक ज़िन्दगी है बाबर, अकबर, औरंगजेब के खिलाफ बोलता रहूँगा’
तारिक़ आज़मी
डेस्क: सियासत में जब तक इतिहास की एंट्री न हो तब तक लगता नही है कि चुनाव पूरा हुआ है। 5 राज्यों के चल रहे चुनावो में अभी तक आरोप प्रत्यारोपो का दौर सभी सियासी दलों के एक दुसरे पर जारी थे। मगर इतिहास ख़ास तौर पर मुगलों की आमद चुनाव में नही हुई थी। मगर अब वह भी पूरी हुई है और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने अपने भाषण में बाबर, अकबर औरंगज़ेब पर बयान देकर अब उनकी एंट्री करवा लिया है।
मध्य प्रदेश के खंडवा में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि वो बाबर, अकबर और औरंगज़ेब के ख़िलाफ़ बोलते रहेंगे। खंडवा में एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि ‘कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के कवर्धा गया था। वहां से जब लौटा तो उन्हें चुनाव आयोग का नोटिस आ गया। क्योंकि अकबर का नाम लेने पर कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई थी। मैंने चुनाव आयोग को लिख दिया कि जब तक ज़िंदगी है बाबर, अकबर, औरंगज़ेब के ख़िलाफ़ बोलता रहूंगा।’
#WATCH | Khandwa, Madhya Pradesh: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "… Please leave those aside who become a Hindu at the time of the elections… Today Kamal Nath cuts a birthday cake with the picture of Lord Hanuman on it and then cuts it with a blade… You say that you are… pic.twitter.com/8lEeVtEjFt
— ANI (@ANI) November 8, 2023
कांग्रेस नेता कमलनाथ का नाम लेकर उन्होंने कहा, ‘अगर आप हनुमान भक्त हैं तो राम मंदिर क्यों नहीं बनाया? अगर नरेंद्र मोदी सत्ता में नहीं आते तो क्या इतना भव्य राम मंदिर बन पाता? आज कमलनाथ भगवान हनुमान के चित्र वाला केक काटते हैं और उस पर चाकू चलाते हैं। आप कहते हैं कि आप हनुमान भक्त हैं, अगर आप वाकई भक्त हैं तो आप हनुमान मंदिर जा सकते हैं और पूजा कर सकते हैं।’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप शुरू किया जहां 500 करोड़ रुपये की रिश्वत की लेनदेन हुई। वो भूपेश ऐप, हिमंता ऐप भी तो बना सकते थे, उन्होंने महादेव का नाम क्यों इस्तेमाल किया। एक ने महादेव के नाम पर ऐप बना दिया, दूसरे ने हनुमान जी को केक पर ला दिया।’