राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने सभी राज्यों से मांगी मुस्लिम अनाथालयों पर रिपोर्ट
अनुराग पाण्डेय
डेस्क: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सभी राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखकर उनके राज्यों में चल रहे मुस्लिम अनाथालयों पर रिपोर्ट मांगी है। बताते चले कि आयोग ने 15 दिनों के भीतर राज्यों से ये रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने अपने पत्र में कहा है कि कई यतीमखाने पंजीकृत नहीं हैं और यहां रहने वाले बच्चों का स्वास्थ्य काफ़ी बुरा है, वहां आधारभूत सुविधाओं की कमी है। ऐसे यतीमखानों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। राज्यों से कहा गया है कि राज्य अपनी रिपोर्ट में बताएं कि कितने यतीमखाने हैं, उनका रजिस्ट्रेशन का स्टेटस क्या है।