एथिक्स कमेटी से विपक्षी सांसदों ने किया ‘वाकआउट’, बोली महुआ ‘बेहद निजी और भददे सवाल पूछे’, दानिश अली ने एथिक्स कमेटी के सवालो को ‘द्रौपदी का चीरहरण’ कहा, पढ़े क्या बोले इन आरोपों पर चेयरमैंन

ईदुल अमीन

डेस्क: गुरुवार को संसदीय एथिक्स कमेटी से विपक्षी सांसद वॉकआउट कर गए। कैश फ़ॉर इन्क्वायरी मामले में मोइत्रा संसदीय एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने गई थीं। उनका आरोप था कि टीएमसी सासद महुआ मोइत्रा से बेहद निजी और भददे सवाल पुछे गये है। बाहर निकलते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘ये एथिक्स कमेटी है? ये हमसे भद्दे सवाल पूछे जा रहे हैं? वे कह रहे हैं कि मेरी आंखों में आंसू हैं। क्या बकवास बात कर रहे हैं।’

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिखता है कि दानिश अली और महुआ मोइत्रा बाहर आते हुए कमेटी की ओर से पूछे गए सवालों पर नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं। सांसद दानिश अली ने कहा है कि ‘हम लोग कमेटी से वॉकआउट कर बाहर गए क्योंकि वहां बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछे जा रहे हैं। चेयरमैन पूछ रहा है कि आप रात में किससे बात करती हैं क्या बात करती हैं। इस तरह के सवाल पूछने का क्या मतलब है? ये अति हो गई है।’

सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भारतीय कारोबारी गौतम अदानी और उनकी कंपनियों के समूह को निशाना बनाने के लिए लगातार संसद में सवाल पूछे और वह भी रिश्वत लेकर। संसद की एथिक्स कमेटी दुबे की शिकायत पर सुनवाई कर रही है और इस मामले में दो नवंबर को महुआ को कमेटी के सामने पेश होने को कहा गया था।

इस ममले मे एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन विनोद सोनकर ने कहा है कि ‘सवालों का जवाब देने की बजाय महुआ मोइत्रा गुस्सा हो गईं और चेयरपर्सन और कमेटी सदस्यों के ख़िलाफ़ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। सांसद दानिश अली, गिरधारी यादव और रेड्डी ने कमेटी पर आरोप लगाने की कोशिश की और वॉकआउट कर गए।’ उन्होंने कहा कि इस मामले पर कमेटी फिर से बैठेगी और अगली कार्रवाई पर फैसला करेगी।

जब पत्रकारों ने कहा कि दानिश अली ने कमेटी में पूछे गए व्यक्तिगत सवालों को ‘द्रौपदी का चीर हरण’ कहा था, इस पर चेयरपर्सन विनोद सोनकर ने कहा कि जो ‘उनसे संबंधित प्रश्न हैं, जो उन पर आरोप हैं, उन सवालों से बचने के लिए इस तरह के आरोप लगाए गए हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *