फलीस्तीन का दावा: इसराइल ने किया एक और शरणार्थी कैम्प पर हमला, 30 से अधिक की मौत
तारिक़ खान
डेस्क: हमास शासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसराइल पर ग़ज़ा में एक और घातक हवाई हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि इसराइल ने शनिवार रात इन हवाई हमलों में सेंट्रल ग़ज़ा पट्टी के अल-मग़ाज़ी स्थित शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया है। जिसमे अब तक तीस से अधिक लोगों की जान गई है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अल-मग़ाज़ी शरणार्थी शिविर की कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं। एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार, एक इसराइली सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि आईडीएफ़ उस दौरान वाकई इस ख़ास क्षेत्र पर कार्रवाई कर रहा था या नहीं।
रॉयटर्स ने स्वतंत्र रूप से इस घटना और इसमें मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं कर पाया है। इससे पहले बीते मंगलवार को ग़ज़ा के सबसे बड़े शरणार्थी कैंप जबालिया में हुए धमाके में कम से कम 50 लोगों की जान चली गई थी।