फलस्तीनी रेड क्रेसेंट ने कहा ‘इसराइली टैंक अल कुदुस अस्पताल से महज़ 20 मीटर दूर, अस्पताल को निशाना बना कर कर रहा इसराइल गोली बारी’ तस्वीरो में देखे गज़ा के तबाही का मंज़र
मो0 कुमेल
डेस्क: फ़लस्तीनी रेड क्रेसेंट ने कहा है कि इसराइल के टैंक अल क़ुद्स अस्पताल से सिर्फ़ बीस मीटर दूर हैं।पीआरसीएस ने एक्स पर किए एक पोस्ट में बताया है कि अस्पताल पर सीधे गोलीबारी हो रही है। पीआरसीएस के मुताबिक़ इस समय कु़द्स अस्पताल में 14,000 विस्थापित लोग हैं। पीआरसीएस की प्रवक्ता नेबाल फारसाख ने कहा है कि हालात बेहद मुश्किल हैं।
🚨⚠️Israeli tanks are 20 meters away from Al-Quds Hospital.
Direct shooting at the hospital, creating a state of extreme panic and fear among 14000 displaced people. #Gaza#AlQudsHospital #NotATarget pic.twitter.com/iRZggCcIkP— PRCS (@PalestineRCS) November 11, 2023
प्रवक्ता ने दावा किया है कि इसराइली स्नाइपर अस्पताल को निशाना बनाकर गोलियां चला रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आईसीयू को निशाना बनाकर भी गोलियां चलाई गई हैं।
नेबाल ने कहा, “अस्पताल में काम कर रहे हमारे सहयोगियों से हमारा संपर्क कट गया है। कितने लोग घायल हैं इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है। वहीं ग़ज़ा के सबसे बड़े अल-शिफ़ा अस्पताल में हालात और भी मुश्किल हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि बिजली ना होने की वजह से मरीज़ों की मौत हो रही है, अगर तुरंत संघर्ष विराम लागू नहीं हुआ तो अस्पताल क़ब्रिस्तान में बदल जाएगा। इसराइल का दावा है कि अल-शिफ़ा अस्पताल हमास का मुख्य कमांड अड्डा है। हमास ने इन सभी आरोपों को ख़ारिज किया है।
अल-क़ुद्स और अल-शिफ़ा अस्पताल उत्तरी ग़ज़ा में हैं जहां इसराइली सेना ज़मीनी अभियान चला रही है। इसराइल ने लोगों से दक्षिणी ग़ज़ा की तरफ़ जाने के लिए कहा है।
लेकिन यहां काम कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि सभी के पास यहां से जाने का विकल्प नहीं है।