जुबानो में ही नही यहाँ तो सच में भी ज़हर मिलता है….! मशहूर युट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव पर दर्ज हुई सांपो के ज़हर उपलब्ध करवाने के मामले में ऍफ़आईआर, जाने क्या है ये पूरा मामला
तारिक़ आज़मी
डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को यू-ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता और खुद को हिन्दू ह्रदय सम्राट कहने वाले एल्विश यादव के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, नोएडा में हुई रेव पार्टी में सांप उपलब्ध कराए जाने से जुड़े मामले में दर्ज एफ़आईआर में एल्विश यादव का नाम शामिल है।
इस मामले में एल्विश यादव के साथ-साथ पांच अन्य लोगों के ख़िलाफ़ भी नामज़द एफ़आईआर दर्ज कराई गई है।
यूपी पुलिस में डीसीपी के पद पर तैनात राम बदन सिंह ने बताया है कि इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। राम बदन सिंह कहते हैं, ‘इस मामले में एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े गौरव गुप्ता ने एक एफ़आईआर दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि गौरव गुप्ता ने एल्विश यादव से संपर्क किया था कि उन्हें एक पार्टी के लिए सांपों की ज़रूरत है। इस पर एल्विश यादव की ओर से एक राहुल यादव नामक शख़्स का नंबर दिया गया।’
#WATCH नोएडा: रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR पर DCP राम बदन सिंह ने कहा, "एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन अधिकारी गौरव गुप्ता ने एक FIR दर्ज़ कराई है जिसमें कहा है कि उन्होंने… pic.twitter.com/Y4Iph44uVM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि ‘इस शख़्स से संपर्क करके इनसे सांप का विष उपलब्ध कराने से जुड़ी बातचीत की गयी। इस पार्टी में फॉरेस्ट की टीम और पुलिस टीम भी गई थी जिसमें पांच लोग गिरफ़्तार किए गए हैं। इस मामले में नौ सांप बरामद किए गए हैं।’ डीसीपी राम बदन सिंह से पूछा गया कि इन लोगों की गिरफ़्तारी कब तक हो पाएगी? इस पर वो जवाब देते हैं- हमारी टीम काम कर रही है, जल्दी हो जाएगी।
Shocked To See Such People Sitting On Such Posts. Jis Hisab Se Ilzaam Lagaye Hai madam ne us hisab ki maafi bhi tayar rakhe🙏🏻 https://t.co/jSpaQM0vQs
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
इस मामले में जिस राहुल यादव नामक शख़्स का नाम सामने आ रहा है, वह यू-ट्यूबर एल्विश यादव के मैनेज़र बताए जा रहे हैं। बीजेपी सांसद मेनका गांधी की ओर से एल्विश यादव पर आरोप लगाया गया है कि ‘एल्विश अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रेव पार्टी आयोजित करवाते हैं और वहां सांप एवं उसका ज़हर मुहैया करवाते हैं।’ मेनका के आरोपों पर एल्विश यादव ने कहा, ‘ऐसे लोगों को ऐसे पदों पर देखकर हैरान हूं। जिस हिसाब से मैडम ने इल्ज़ाम लगाए हैं, उस हिसाब की माफ़ी भी तैयार रखें।’