राजस्थान विधानसभा चुनाव: 199 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट, वोटिंग के लिए लाइन में खड़े दो बुजुर्गों की मौत, 40.27 फीसदी हुआ मतदान
तारिक़ खान
डेस्क: राजस्थान में आज विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 199 सीटों पर वोटिंग हो रही है। श्रीगंगानगर की करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कोनूर का निधन होने की वजह से 199 सीटों पर ही मतदान हो रहा है।
Voting begins for the Rajasthan Assembly elections, polling being held in 199 out of 200 constituencies pic.twitter.com/5d7ewjbj8m
— ANI (@ANI) November 25, 2023
राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए 5,25,38,105 वोटर वोट देंगे। कांग्रेस और बीजेपी, दोनों के लिए ये चुनाव अहम है। सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, दिया कुमारी, सचिन पायलट और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई बड़े नेताओं की साख दांव पर है।
राजस्थान में सरदारपुरा, झालरापाटन, टोंक, झोटवाड़ा, विद्याधरनगर, तिजारा जैसी सीटें हॉट मानी जा रही हैं। यहां से क्रमश: सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे सिंधिया, सचिन पायलट, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी और बाबा बालकनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
वहीं, राजस्थान में एक बजे तक 40.27 फीसदी मतदान हुआ। इसी बीच झालवाड़ और उदयपुर जिले से बुरी खबर आई। यहां वोट डालने के लिए लाइन में लगे दो बुजुर्गों मौत हो गई। उदयपुर ग्रामीण के एक पोलिंग बूथ पर 69 साल के बुजुर्ग ने लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया। वहीं, झालावाड़ के मोलक्या कला के मतदान केंद्र पर लाइन में लगे 70 साल के बुजुर्ग अचानक जमीन पर गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है, दोनों बुजुर्गों की हार्ट अटैक से मौत हो हुई है।