पढ़ें विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर क्या कहा
शफी उस्मानी
डेस्क: श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच में 49वां शतक लगाने वाले विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। लेकिन विराट कोहली का कहना है कि वह इस रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद भी सचिन तेंदुलकर की लीग में शामिल नहीं हो सकते। रविवार को अपने 35वें जन्मदिन पर विराट कोहली ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 121 गेंदों पर 101 रन बनाए। उनकी शानदार पारी ने टीम को 243 रनों से जीत दिलायी।
मैच के बाद कोहली ने कहा- “मेरे लिए अब यह सब बहुत ज़्यादा है, अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए बहुत ख़ास है। जब बात बल्लेबाज़ी की आती है तो वह परफेक्ट हैं, मैं कभी भी उसके जितना अच्छा नहीं बन सकता। ”
“यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है, मैं जानता हूं कि मैं कहां से आया हूं। एक वो दिन था जब मैंने उन्हें (सचिन तेंदुलकर) टीवी पर देखा था और उनसे अब सराहना पाना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
विराट कोहली के रिकॉर्ड बनाने पर सचिन तेंदुलकर ने लिखा- “अच्छा खेला विराट! मुझे 49 से 50 तक जाने में 365 दिन लगे, मुझे आशा है कि आप 49 से 50 तक जल्द जाएंगे और अगले कुछ दिनों में मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे, बधाई हो।”