अदालत में पेशी के दरमियान संजय सिंह का बड़ा दावा ‘ये लोग केजरीवाल को गिरफ्तार नही करेगे, बल्कि उनके साथ बड़ी घटना को अंजाम देने की बड़ी साजिश कर रहे है
मो0 सलीम
डेस्क: दिल्ली के शराब नीति मामले में शुक्रवार को कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ‘केजरीवाल को फंसाने के लिए बड़ी साज़िश है। सिर्फ गिरफ़्तारी नहीं, केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं ये लोग।’
दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में ने उनकी न्यायिक हिरासत को 24 नवंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया है। सुनवाई के दौरान पंजाब से एक मानहानि मामले का प्रोडक्शन वारंट भी पेश किया गया और कोर्ट ने अमृतसर की कोर्ट में संजय सिंह को पेश किये जाने की अनुमति दे दी। बीते चार अक्टूबर को करीब दस घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया था।
कोर्ट में पेशी के बाद AAP MP संजय सिंह जी का बड़ा खुलासा
"केजरीवाल जी को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश है , सिर्फ गिरफ्तारी नहीं , केजरीवाल जी के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं ये लोग" pic.twitter.com/ouoyBYJiT7
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) November 10, 2023
इससे पहले ‘अमर्यादित व्यवहार’ के आरोप में उनके साथ-साथ राघव चड्ढा को भी राज्यसभा से निलंबित किया गया था। दिल्ली की पुरानी आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन व्यस्तता का हवाला देकर वो नहीं पहुंचे।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में गिरफ़्तार किया जा चुका है। ईडी ने इस मामले में दाखिल अपने आरोप पत्रों में कई बार केजरीवाल के नाम का उल्लेख किया है। दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर सीबीआई इस साल अप्रैल में केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन सीबीआई की एफ़आईआर में केजरीवाल को अभियुक्त नहीं बनाया गया था।