दक्षिण अफ्रीका: प्लैटिनम खान में दुर्घटना, 11 मजदूरों की हुई मौत
संजय ठाकुर
डेस्क: दक्षिण अफ्रीका की एक प्लैटिनम माइन में हुई दुर्घटना के कारण 11 लोगों की मौत और दर्जनों घायल हो गए हैं। राजधानी प्रिटोरिया के पश्चिम में स्थित रुस्टेनबर्ग माइन में ये दुर्घटना सोमवार को हुई। माइन का संचालन करने वाली कंपनी इम्पाला प्लैटिनम ने इस घटना को कंपनी के इतिहास का सबसे दुखद दिन बताया है। रुस्टेनबर्ग माइन में खनन का काम अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस दुर्घटना में 86 मजदूर शामिल थे। 75 घायलों को क्षेत्र के चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इम्पाला प्लैटिनम दक्षिण अफ्रीका के उन प्लैटिनम प्रोड्यूसर्स में से एक है जो दुनिया के सबसे गहरे और पुराने खानों में ऑपरेट करती है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि अस्थायी रूप से खनन रोकने के फ़ैसले को बुधवार तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।