मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को बम से उड़ाने की धमकी, मांगे 10 लाख डॉलर बिटकॉइन
मो0 कुमेल
डेस्क: महाराष्ट्र की राज़धानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी गुरुवार (23 नवंबर) को ईमेल के जरिए दी गई जिसमें 10 लाख डॉलर 48 घंटे के अंदर बिटकॉइन में देने की मांग की गई।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में एक एफ़आईआर दर्ज कर दी गयी है और मामले की जांच हो रही है। पुलिस के मुताबिक, ये ईमेल गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के फीडबैक इनबॉक्स पर भेजा गया था।
धमकी भरे ईमेल में लिखा था, “ये आपके हवाई अड्डे के लिए आखिरी चेतावनी है। अगर बिटकॉइन में 10 लाख डॉलर पते पर ट्रांसफर नहीं किए गए तो हम 48 घंटों के अंदर टर्मिनल-2 को विस्फोट करके उड़ा देंगे। एक और अलर्ट 24 घंटे बाद आएगा।”