उत्तराखंड: उत्तर काशी में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा धसने से 36 मजदूर अन्दर फंसे, राहत और बचाव कार्य जारी
तारिक़ खान
डेस्क: उत्तरकाशी में सिलक्यारा से डंडालगांव को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे एनएच के तहत आने वाली एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से कई मजदूरों के सुरंग में फंस जाने का समाचार प्राप्त हो रहा है। मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 36 मजदूर अन्दर फंसे हुवे है।
समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई ने उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के हवाले से बताया कि ‘पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि ‘रिकॉर्ड के अनुसार, लगभग 36 मजदूर भीतर सुरंग में फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है।’
VIDEO | Several labourers feared being trapped after an under-construction tunnel collapsed in Uttarakhand's Uttarkashi. Rescue operations are underway. pic.twitter.com/uHNsLzE4qP
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2023
एसपी यदुवंशी ने भरोसा जताया है कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। उनके अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। अंदर फंसे लोग किस हाल में हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। उत्तरकाशी ज़िले के डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। घटना का कारण भुस्खलन बताया जा रहा है।