वीके सिंह ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सुरंग के मुहाने पर बने नए मंदिर में की पूजा
संजय ठाकुर
डेस्क: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग के मुख्य द्वार पर एक मंदिर का निर्माण किया गया है। सुरंग में फंसे 41 मज़दूरों को निकालने का बचाव कार्य चल रहा है जिसमें अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है।
#WATCH | Union Minister General VK Singh (Retd) offers prayers at the temple built near the mouth of Silkyara tunnel in Uttarkashi
After the failure of the Auger machine, vertical drilling from the top of the tunnel to reach the 41 trapped workers started yesterday. pic.twitter.com/EtkKDrjCX8
— ANI (@ANI) November 27, 2023
बचाव कार्य का जायज़ा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने इस मंदिर में सोमवार को पूजा की। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, आज दोपहर ढाई बजे इस मंदिर में सुरंग में फंसे मज़दूरों के लिए हवन पूजा की जाएगी। बचाव कार्य में ऑगर मशीन के बार-बार फ़ेल होने के बाद सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू की गई है।