देखें वीडियो: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति ‘गंभीर’, हो रही है रोकथाम की कोशिश
मो0 शरीफ
डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली की हवा प्रदूषण की वजह से ‘खराब’ है। समाचार एजेंसी एएनआई ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के हवाले से बताया है कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज ‘गंभीर’ श्रेणी में है।
#WATCH दिल्ली: प्रदूषण को कम करने के लिए महादेव रोड पर एंटी-स्मॉग गन के माध्यम से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। pic.twitter.com/aIShbhIvDJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023
इस बीच वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए कई इलाकों में पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। मिंटो रोड इलाके में वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए इस तरह पानी का छिड़काव किया गया। वही एक्सपर्ट ने बताया कि स्थिति कब गंभीर होती है।
#WATCH राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
वीडियो मिंटो रोड इलाके की है। pic.twitter.com/kLmKqThJbt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023
एक्सपर्ट के मुताबिक, जब एक्यूआई ‘शून्य और 50’ के बीच हो उसे ‘अच्छा’ कहा जाता है। ‘51 और 100’ के बीच ‘संतोषजनक’, ‘101 और 200’ के बीच ‘मध्यम’, ‘201 और 300’ के बीच ‘खराब’, ‘301 और 400’ के बीच ‘बहुत खराब’ और ‘401 और 500’के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।