वाराणसी: लाखो रुपया कीमत सहित लंका पुलिस के हत्थे चढ़ा बिहार का धीरज शर्मा
ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के लंका पुलिस ने आज मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं युवाओं को नशे के जाल से बचाने के अपने प्रयास में एक बड़ी सफलता हासिल किया है। लंका पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा जिसकी कीमत लाखो में बताया जाता है के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त बिहार के छपरा जनपद का निवासी धीरज शर्मा है।
गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार इस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्रा को जरिया मुखबिर गांजा तस्कर के सबंध में सुचना मिली। सुचना पर विश्वास करते हुवे लंका इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने अपने संग एसआई अश्वनी राय, विजय कुमार सिंह, रोहित कु0 त्रिपाठी, का0 चन्दन कुमार, ऋषिकेश कु0 राय, अमित कुमार शुक्ला, सुरज कु0 भारती, आशीष कुमार तिवारी, सहित हे0 का0 कृष्णानन्द राय सहित लौटूबीर मन्दिर के निकट पहुचे। जहा एक बिना नम्बर के बाइक पर दो प्लास्टिक के बोर बाँध कर आता हुआ युवक दिखाई पड़ा।
पुलिस को देखते ही वह युवक भागने की कोशिश करने लगा। मगर पुलिस द्वारा उसको पकड लिया गया। पकडे गए युवक ने अपना नाम धीरज शर्मा बताया, दौरान जामातलाशी अभियुक्त उपरोक्त के पास से पुलिस को एक तमंचा और कारतूस सहित दो बोरे में रखा अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपया बताया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अपनी दो पहिया गाड़ी सुपर स्पेलण्डर के पीछे बंधे पीले व नीले बोरे के अन्दर बिहार से अवैध गांजा लेकर बनारस रेलवे स्टेशन बेचने हेतु जा रहा था। मैं इसी को बेचकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ।