लोकसभा से एक और विपक्षी सांसद निलंबित, अब तक 143 विपक्ष के सांसदों का हो चूका है निलंबन
ईदुल अमीन
डेस्क: बुधवार को लोकसभा से दो और विपक्षी सांसद निलंबित कर दिए गए। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, केरल कांग्रेस (मणि) के थॉमस चाज़ीकदन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एएम आरिफ़ के ख़िलाफ़ निलंबन की ये कार्रवाई इसलिए हुई है क्योंकि वे सदन के भीतर प्लेकार्ड दिखा रहे थे।
#WATCH | On his suspension for winter session, Lok Sabha MP Thomas Chazhikadan of the Kerala Congress (Mani) says, "The demand of the Opposition is that the Home Minister comes to the House and gives an explanation on what happened and the reason behind it (security breach in… pic.twitter.com/ZiuqaokBEe
— ANI (@ANI) December 20, 2023
संसदीय कार्य मंत्री प्रलहाद जोशी ने इस सिलसिले में एक प्रस्ताव सदन में रखा। इसके साथ ही लोकसभा से निलंबित किए गए सांसदों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है। संसद के दोनों सदनों से अब तक 143 सांसद निलंबित किए जा चुके हैं। विपक्ष का आरोप है कि सरकार सदन को विपक्ष विहीन कर रही है।