पोरबंदर तट से 217 मील दूर इसराइल से जुड़े एक व्यापारिक जहाज़ पर हमला
फारुख हुसैन
डेस्क: समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा कंपनी एंब्रे के हवाले से बताया है कि भारत के पश्चिमी तट के पास इसराइल से जुड़े एक व्यापारिक जहाज पर हवाई हमला किया गया है। जब जहाज़ पर हमला हुआ तो वह पोरबंदर तट से 217 मील की दूरी पर स्थित था।
ग़जा युद्ध शुरू होने के बाद लाल सागर से इतर किसी मालवाहक जहाज पर हमले का ये पहला मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी से नाम न बताने की शर्त पर एक भारतीय नौसेना अधिकारी ने बताया है कि चालक दल और जहाज़ की सुरक्षा सुनिश्चित कर ली गई है।
वहीं अतिरिक्त मदद पहुंचाने के लिए भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक जहाज व्यापारिक जहाज़ की ओर बढ़ रहे हैं। ऑल इंडिया रेडियो के मुताबिक़ टैंकर की पहचान सऊदी अरब से कच्चा तेल ले जाने वाले एमवी केम प्लूटो के रूप में की है। टैंकर में लगभग 20 भारतीय सवार थे।