सांसद बालकदास से बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन ‘राजस्थान के नए सीएम बन रहे है न…..!’
तारिक खान
डेस्क: राजस्थान में बीजेपी को 199 में से 115 सीटें मिली हैं और अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। इस दरमियान जब पत्रकारों ने सांसद बालकनाथ से पूछा कि सीएम बनने के बाद वो पहला काम क्या करेंगे? तो जवाब में उन्होंने इस सवाल को हंसी में टाल दिया।
#WATCH | Winter Session of Parliament | Congress leader and LoP in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury and BJP MP Yogi Balaknath share a light moment in the Parliament premises as Adhir Ranjan Chowdhury says "Rajasthan ke naye CM ban rahe hai naa…" pic.twitter.com/G8B0TIH1xw
— ANI (@ANI) December 4, 2023
वही संसद परिसर में सोमवार को जब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी कैमरे पर बीजेपी सांसद बालकनाथ के साथ दिखाई दिए तो उन्होंने कहा कि ‘राजस्थान के नए सीएम बन रहे हैं ना…’ इस रेस में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजसमंद की सांसद दीया कुमारी, जोधपुर सीट पर सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व आईएएस और केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन मेघवाल के साथ-साथ अलवर जिले की तिजारा सीट से विधायक बने बालकनाथ का नाम भी शामिल है।
राजस्थान में चुनावी नतीजे आने के बाद भी पत्रकारों ने उनसे मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल किया था और पूछा था कि आपका नाम भी सीएम की रेस में लिया जा रहा है। इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘हमारा सब कुछ प्रधानमंत्री जी हैं और सब उनकी देखरेख में चलेगा। उनकी देखरेख और विजन के साथ देश आगे बढ़ेगा।’