इसराइल की सडको पर उतरा नागरिको का हुजूम, बोला ‘सरकार तत्काल सभी बन्धको को लाये सुरक्षित वापस’, देखे तस्वीर
प्रमोद कुमार
डेस्क: 7 अक्तूबर को इसराइल पर हमास के हमले के दौरान 240 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसराइल सरकार पर अब बंधकों को रिहा कराने का दबाव बन रहा है। इस क्रम में इसराइल के तेल अवीव शहरों में शनिवार रात हज़ारों लोगों ने हमास के क़ब्ज़े से बंधकों को रिहाई के लिए प्रदर्शन किया है।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग किया है कि कि सभी बंधकों को वापस इसराइल लाया जाए। जबकि इसराइल सैन्य अभियान रोकता हुआ नही दिखाई दे रहा है। यह प्रदर्शन उस समय हुआ है, जब आईडीऍफ़ ने खुद स्वीकार किया है कि उसकी गोलीबारी में तीन निहत्थे बंधक मारे गए है। प्रदर्शन में हज़ारो की ताय्दात में इसराइली नागरिको ने अपनी सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।
बताते चले कि शनिवार को ही इसराइली सेना ने बताया है कि आईडीएफ़ के सैनिकों की गोलीबारी में तीन निहत्थे बंधकों की मौत हो गई। इससे पहले इसराइल और हमास के बीच हुए संघर्षविराम के दौरान दर्जनों बंधकों को रिहा भी किया गया था। वहीं प्रधानमंत्री नेतन्याहू का कहना है कि सेना का दबाव काम कर रहा है और बंधकों की रिहाई के लिए इसराइली सेना का अभियान जारी रहेगा।