दिल्ली सरकार डीटीसी बसों के लिए लेकर आने वाली है व्हाट्सएप टिकट सर्विस
आदिल अहमद
डेस्क: दिल्ली सरकार दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर अब डीटीसी की बसों में भी व्हाट्सएप-आधारित बस टिकट की सुविधा शुरू करने की योजना बना रही है। अधिकारियों का कहना है कि परिवहन विभाग डीटीसी और क्लस्टर बसों के लिए डिजिटल टिकटिंग प्रणाली शुरू करने पर काम कर रहा है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी में पहले से ही व्हाट्सएप आधारित टिकटिंग प्रणाली का इस्तेमाल होता है। यह सेवा इस साल मई में शुरू की गई थी और बाद में इसे गुरुग्राम रैपिड मेट्रो सहित रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के सभी रूट पर लागू कर दिया गया।
दिल्ली मेट्रो टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को व्हाट्सएप पर +91 9650855800 नंबर ‘Hi’ टेक्स्ट करना होगा या मेट्रो टिकट खरीदने के लिए दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। ये सुविधा हर नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर के लिए है। बताते चले व्हाट्सएप टिकटिंग सर्विस का इस्तेमाल करके ली गई टिकटों को कैंसिल नहीं किया जा सकता।