‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक कई बड़े नेताओं के ना आने की खबरों के बीच टली
तारिक़ खान
डेस्क: विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया की बुधवार को होने वाली अहम बैठक टाल दी गई है और अब इसका स्वरूप बदल दिया गया है। इस बैठक में गठबंधन के सदस्य दलों के अध्यक्ष शामिल होने वाले थे और इसमें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से जुड़ी रणनीतियों पर बात होनी थी, लेकिन अब इस बैठक में इन दलों के सांसद मिलेंगे, ये समन्वय बैठक होगी और पार्टियों के अध्यक्षों की अहम बैठक दिसंबर के आखिर में होने की उम्मीद है।
A coordination meeting of Parliamentary Party leaders of India Alliance will be at 6 pm on December 6th, 2023 at the residence of Congress President Sh. Mallikarjun Kharge.
Thereafter meeting of Party Presidents/ Heads of the India Alliance will be scheduled in third week of…
— Gurdeep Singh Sappal (@gurdeepsappal) December 5, 2023
कांग्रेस की कार्यकारी समिति के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक के टाले जाने की जानकारी देते हुए लिखा- “ इंडिया गठबंधन के संसदीय दल के नेताओं की बैठक छह दिसंबर 2023 को शाम छह बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी। इसके बाद पार्टी अध्यक्षों/इंडिया गठबंधन के प्रमुखों की बैठक दिसंबर के तीसरे सप्ताह में सभी के लिए सुविधाजनक तारीख पर निर्धारित की जाएगी।”
सप्पल के इस बयान से पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स सामने आने लगी थी कि डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता बुधवार की प्रस्तावित बैठक से दूरी बना रहे हैं और ख़बर थी कि तमाम कारणों से वो बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने नई दिल्ली नहीं आ रहे थे। पश्चिम बंगाल सीएम ममता के घर में निजी समारोह है, जिसकी वजह से वह भी बैठक में शामिल नहीं हो सकती थी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भी बैठक में किन्हीं कारणों से ना आने की बात कही जा रही थी। इन खबरों के बीच ही गठबंधन की इस बैठक का स्वरूप बदलने का फ़ैसला लिया गया।