ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा शाही ईदगाह पर बोले मौलाना तौकीर रज़ा ‘बाबरी मस्जिद पर हमने मुल्क में अमन चैन कायम रखने के लिए फैसला स्वीकार किया, अब और किसी मस्जिद को नहीं खो सकते’
प्रमोद कुमार
डेस्क: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि बाबरी मस्जिद पर हमने मुल्क में अमन चैन कायम रखने के लिए फैसला स्वीकार किया। अब और किसी मस्जिद को नहीं खो सकते। अब हमारी आस्था का सवाल है, इसलिए कोई फैसला मस्जिद के खिलाफ स्वीकार नहीं होगा। मौलाना तौकीर रजा ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) की ओर से दिल्ली के ऐवान-ए-गालिब हाल में मुस्लिम पंचायत में यह वक्तव्य दिया।
मौलाना तौकीर रजा का ज्ञानवापी मस्जिद का ये बयान सुनकर भारत के मुसलमान फख्र करेंगे ,
मौलाना तौकीर रजा साहब दिल जीत लिया ❤️pic.twitter.com/l24RXdK8Oa
— Nargis Bano (@NargisBano70) December 18, 2023
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई दुश्मनी नहीं, लेकिन मुल्क में जो नफरत का माहौल बनाया जा रहा है, मुसलमानों के खिलाफ जो साजिशें हो रही, मुल्क को बेचने का काम किया जा रहा, इसलिए हम प्रधानमंत्री के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद पर पाबंदी लगाई जाए।
मौलाना ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों का किरदार मुसलमानों के लिए ठीक नहीं रहा। मुस्लिम पंचायत में बरेली से शामिल हुए लोगों में डॉ0 नफीस खान, मुनीर इदरीसी, मोहम्मद सलीम खान, नदीम खान, मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी, फरहत खान, अफजाल बेग आदि प्रमुख रहे।