100 से अधिक वेबसाइट्स पर अवैध निवेश को बढ़ावा देने के आरोप में लगा बैन
मुकेश यादव
डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर अवैध निवेश को बढ़ावा देने और पार्ट टाइम जॉब के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में 100 से अधिक वेबसाइट्स बैन कर दी गई हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ये वेबसाइट्स विदेशों से ऑपरेट की जा रही थीं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आईफोरसी) से जुड़ी नेशनल साइबरक्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (एनसीटीएयू) ने पिछले हफ़्ते इन वेबसाइट्स को ब्लॉक किए जाने की सिफारिश की थी।
इस सिफारिश के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने सूचना प्रोद्यौगिकी क़ानून, 2000 के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इन वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है। इन वेबसाइट्स पर आरोप है कि उन्होंने ऐसे अवैध निवेश को बढ़ावा दिया जो आर्थिक अपराधों से जुड़े थे।