न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट्स में दावा: हमास के रॉकेट ने 7 अक्टूबर को इजरायली परमाणु हथियार अड्डे पर हमला किया
मो0 कुमेल
डेस्क: इसराइल हमास युद्ध में हुवे युद्ध विराम खत्म होने के बाद एक बार संघर्ष दुबारा बढ़ गया है. एक तरफ इसराइल का दावा है कि उनसे हमास के कई बड़े अड्डो पर नियंत्रण हासिल कर लिया है. वही हमास दावा करता है कि इसराइली सेना को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया है. इस बीच न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट ने सबको चौका दिया है.
न्यूयॉर्क टाइम्स अपनी खबर में विशेषज्ञों के हवाले से दावा किया है कि हमास द्वारा दागे गए एक रॉकेट ने मध्य इजराइल में Sdot Micha सैन्य अड्डे को निशाना बनाया जहां परमाणु मिसाइलें रखी जाती हैं। रिपोर्ट में दावा है कि रॉकेट ने मिसाइलों पर सीधे हमला नहीं किया, लेकिन आग भड़क उठी जो मिसाइल भंडारण सुविधाओं और अन्य ‘संवेदनशील हथियारों’ की ओर फैल गई।
फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स न्यूक्लियर इंफॉर्मेशन प्रोजेक्ट के निदेशक हंस क्रिस्टेंसन ने न्यूयार्क टाइम्स को बताया कि बेस पर 25 से 50 परमाणु-सक्षम जेरिको मिसाइल लांचर होने की संभावना है। बताते चले कि इज़राइल ने कभी भी अपने पास परमाणु हथियार होने की बात स्वीकार नहीं की है, लेकिन इज़राइली व्हिसलब्लोअर और अमेरिकी अधिकारियों ने देश के शस्त्रागार के अस्तित्व की पुष्टि की है। नवंबर की शुरुआत में इजरायली मंत्री अमिहाई एलियाहू ने एक रेडियो साक्षात्कार के दौरान कहा था कि गाजा से निपटने के लिए परमाणु विकल्प ‘एकतरफा’ होगा।