कर्णाटक के तीन भाजपा विधायको के कांग्रेस द्वारा आयोजित डिनर पार्टी शामिल होने से बढ़ी सियासी सुगबुगाहट
आनंद यादव
डेस्क: कर्णाटक में सियासत इस वक्त काफी गर्म है। ये सियासत की गर्मी कर्णाटक में सत्तारूढ़ दल में नही बल्कि विपक्ष में है। कर्णाटक में विपक्ष की भूमिका में बैठी भाजपा के तीन विधायको के कांग्रेस द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में शामिल हुवे, जिसके बाद से सियासी सुगबुगाहट तेज़ हो गई है।
वही कांग्रेस के एक डिनर कार्यक्रम में बीजेपी के तीन विधायकों के शामिल होने को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने ‘गंभीर मुद्दा’ बताया है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, विजयेंद्र ने कहा कि वो इन तीनों विधायकों से इस पर जवाब मागेंगें। दूसरी तरफ सियासी सुगबुगाहट तीनो विधायको के कांग्रेस से बढती करीबी की बात कर रहे है।
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री डी0के0 शिवकुमार ने कहा कि इन विधायकों ने किसी बैठक में हिस्सा नहीं लिया बल्कि वो सिर्फ बुधवार रात रात्रिभोज में शामिल हुए। भाजपा के ये तीन विधायक एस0 टी0 सोमशेखर, शिवराम हेब्बार और विधान पार्षद एच0 विश्वनाथ हैं।