वाराणसी: मानव रक्त संस्था द्वारा ‘साझी वरासत’ की झलक थी ऑल इंडिया मुशायरा
निलोफर बानो
वाराणसी: मौलाना ताहिर अली कि याद में शनिवार की शाम पीलीकोठी स्थित नेशनल इंटर कालेज में मनावरक्त संस्था द्वारा रक्त दान जागरूकता हेतु ‘सांझी वरासत’ जैसा ऑल इण्डिया मुशायरा का आयोजन किया गया। इस मुशायरा में मशहूर शायर अना दहलवी, आदर्श दुबे, शरीफ शाहबाज, सावन शुक्ला, शहजादा कलीम, रामिश जौनपुरी, शहबाज तालिब आदि ने अपने कलाम से महफ़िल लुटी।
शायरों ने अपने कलाम से जमकर बनारस की गंगा जमुना तहज़ीब अशआर पेश करते हुवे कई नजीरे दिया। वही कुछ हास्य कवियों ने अपने हास्य व्यंगो से महफ़िल को हँसी के ठहाको से गुंजा दिया। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता समाज भी शामिल रहा। जिसमे बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व वर्त्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह, मो0 अब्दुल्लाह, मो0नुरुल्लाह, मो0 अनीस, विशाल यादव, निलोफर बानो, ज्योति सिंह शामिल रहे।
यह मुशायरा लोगो को रक्तदान के लिए जागरुक करना था। कार्यक्रम में समाजसेवको ने भी बढचढ कर शिरकत किया जिसमे अतहर जमाल लारी, हाजी ओकास, हाजी मुख़्तार, मुमताज़ खान आदि शामिल थे। कार्यक्रम में श्रोताओं को रक्तदान हेतु आगे आने की भी अपील किया गया और रक्तदान के फायदे भी गिनाये गए।