चुनाव हुवे खत्म तो शुरू हुई विपक्ष के ‘इंडिया गठबंधन’ की चर्चा, 6 दिसम्बर को होगी गठबंधन की चौथी बैठक, बोली ममता बनर्जी ‘मुझे बैठक की जानकारी ही नही…’
शाहीन बनारसी
डेस्क: 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे आने के बाद अब एक बार फिर विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया एलायंस’ को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आज ‘इंडिया एलायंज़’ के ट्विटर हैंडल के मुताबिक छह दिसंबर को इंडिया गठबंधन ने चौथी बैठक करने का फैसला लिया है और यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई है। इस बैठक के सम्बन्ध में जब पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी बैठक की जानकारी होने से इंकार कर दिया।
BIG BREAKING
INDIA Alliance Meet organized on Dec 6 in New Delhi
Congress calls for next INDIA meeting on Dec 6
Congress President Mallikarjun Kharge dials alliance partners for meeting in Delhi: Sources#ElectionResults #AssemblyElections2023 #ResultsWithNews18India… pic.twitter.com/EIN1JO4qm8
— INDIA Alliance (@2024_For_INDIA) December 3, 2023
बताते चले कि इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में 23 जून को हुई थी, जिसमें कुल 15 पार्टियों शामिल हुई थीं। इसके बाद दूसरी बैठक बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को हुई थी, जिसमें 26 पार्टियों ने हिस्सा लिया था। तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को हुई, जिसका जिम्मा एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना (ठाकरे) ने लिया था।
#WATCH कोलकाता: INDIA गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है और मेरे उत्तर बंगाल के कुछ कार्यक्रम तय हैं, अगर इस बारे में जानकारी होती तो मैं उत्तर बंगाल के कार्यक्रम में नहीं जाती। मैं उत्तर बंगाल… pic.twitter.com/GXRn3Ur1Hl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
वही इस बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है। पत्रकारों ने जब उनसे यह सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘जिस बारे में मुझे पता नहीं है, उसके बारे में आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं। मुझे जानकारी नहीं है। इसलिए मैंने उत्तर बंगाल में प्रोग्राम रख दिए हैं। वहां छह-सात दिन का मेरा प्रोग्राम है। अगर मुझे जानकारी होती तो मैं प्रोग्राम क्यों रखती। हम जरूर जाते, लेकिन मेरे पास कोई जानकारी नहीं है।’