छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, आज हो सकता है एलान
आदिल अहमद
डेस्क: छत्तीसगढ़ में रविवार को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक हो रही है। इसमें चुनाव जीत कर पार्टी के 54 विधायक हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस खत्म हो सकता है।
पार्टी अध्यक्ष अरुण साव ने शनिवार को पत्रकारों से बताया था कि रविवार को विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक होगी। इसमें पार्टी के पर्यवेक्षक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और बीजेपी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम मौजूद रहेंगे।
बीजेपी के छत्तीसढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नबीन भी बैठक में हिस्सा लेंगे। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए रमन सिंह, विष्णुदेव साय, ओपी चौधरी, राम विचार नेता,अरुण साव और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का नाम रेस में है।