नीतीश कुमार के गठबंधन से अलग होने के बाद जयराम रमेश- ‘गिरगिट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं’
मो0 कुमेल
डेस्क: कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने नीतीश कुमार के गठबंधन से अलग होने के बाद उन्हें गिरगिट कहा है। बताते चले नीतीश कुमार कई बार गठबंधन बदल चुके हैं। रविवार को उन्होंने महागठबंधन सरकार गिराने और फिर से नई सरकार बनाने का दावा किया।
बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी।
बिलकुल साफ़ है की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे… https://t.co/v47tQ8ykaw
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 28, 2024
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के साथ ही इंडिया गठबंधन से अलग होने का एलान भी कर दिया है। बिहार में तेज़ी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर अब तक शांत रही कांग्रेस अब नीतीश कुमार पर पलटवार कर रही है।
जयराम रमेश ने नीतीश की घोषणा के बाद टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है, “बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी।
जयराम रमेश ने कहा, “बिलकुल साफ़ है कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से प्रधानमंत्री और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है।”