मायावती द्वारा गिरगिट वाले बयान पर बोले अखिलेश यादव ‘उन पर कोई दबाव होगा, हम समाजवादी तो उनको प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रहे थे और काम भी कर रहे थे’
ईदुल अमीन
डेस्क: मायावती ने अपने जन्मदिन पर सोमवार को लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान किया। उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव परिणाम के बाद की संभावनाएं देखते हुए गठबंधन में शामिल होने पर फ़ैसला वो बाद में करेंगी। अब लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के बसपा प्रमुख मायावती के एलान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है।
उन्होंने मायावती के ‘गिरगिट’ वाले बयान का भी जवाब दिया है। अखिलेश यादव ने मायावती के बयान पर मंगलवार को कहा, ‘हम PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) यानी आधी आबादी के सम्मान की बात कर रहे हैं और वे रंग बदलने की बात कह रही हैं। वो इसलिए कह रही होंगी कि शायद उन पर दबाव कहीं से है, उसके कारण ही वे ऐसा कह रही हैं।’
VIDEO | "Samajwadis tried to bring all the (opposition) parties together. We will try towards strengthening the INDIA alliance and make more parties join it. I remember the time when Samajwadis took the resolve that the Prime Minister should be from the section that has faced the… pic.twitter.com/PDRL5rbQYQ
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2024
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही थी और उस पर हमने काम भी किया। अखिलेश यादव ने बीएसपी के बारे में कहा, ‘समाजवादियों ने हमेशा सम्मान देने का काम किया है। मुझे तो वो समय याद है जब समाजवादियों ने संकल्प लिया था कि देश के प्रधानमंत्री उस वर्ग से हों, जिन्होंने समाज की तमाम बुराइयों का सामना किया है हज़ारों साल।’