मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से बीजेपी के साथ जाने की अटकलों के बीच पढ़े क्या जताई आरजेडी ने उम्मीद
तारिक़ खान
डेस्क: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से बीजेपी के साथ जाने की अटकलों के बीच सरकार में उसकी सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि मुख्यमंत्री को मौजूदा राजनीतिक सरगर्मियों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
VIDEO | Bihar political turmoil: "The situation needs to be clarified (by Nitish Kumar). However, we still believe that the Nitish Kumar-Tejashwi Yadav government is intact, and it will continue to work for the state," says RJD leader Mrityunjay Tiwari. pic.twitter.com/jXxlcPtvwK
— Press Trust of India (@PTI_News) January 27, 2024
राष्ट्रीय जनता दल के नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ”तमाम अटकलबाजियों के बावजूद हमारा मानना है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार स्थिर है और इसे कोई ख़तरा नहीं है। ये सरकार बिहार के लिए काम करती रहेगी।”
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने कहा था कि नीतीश कुमार को असमंजस की स्थिति खत्म करनी चाहिए। बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने की अटकलें तेज़ होने के बाद ही वहां बयानबाज़ी का सिलसिला शुरू हो गया है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम (हाई टी) के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम की कुर्सी खाली दिखने के बाद इन अटकलों को और बल मिला। यहां तक कि इस दौरान तेजस्वी के नाम की पर्ची भी वहां से हटा दी गई और उस कुर्सी पर अशोक चौधरी बैठ गए। राजभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता भी शामिल नहीं हुए।