असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर राहुल गाँधी पर लगाया ‘बाड़ी डबल’ का आरोप, कांग्रेस ने कहा ‘सदमा गहरा लगा है’
आदिल अहमद
डेस्क: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर गुरुवार को दावा किया है। सरमा ने ये दावा एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से किया है। हालांकि सरमा जिस ओर इशारा कर रहे हैं, वो दरअसल एक सोशल मीडिया पोस्ट है। जिसमें मीडिया संस्थान ने 22 जनवरी को एक तस्वीर पोस्ट करके लोगों से पूछा कि क्या राहुल गांधी बॉडी डबल इस्तेमाल करते हैं?
Is Rahul Gandhi's body double part of Bharat Jodo Nyay Yatra? pic.twitter.com/8PlXnifxXw
— India Today NE (@IndiaTodayNE) January 22, 2024
उनके इस बयान पर काँग्रेस ने उनकी खिल्ली उड़ाते हुवे कहा है कि ‘हेमंता बिस्वा सरमा को सदमा अधिक लग गया है।’ असम सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘इंडिया टुडे एनई ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है कि राहुल गांधी अपनी बस यात्रा में ”बॉडी डबल” का प्रयोग कर रहे थे। इसका मतलब बस में जो व्यक्ति बैठे थे और खिड़की से लोगों को देख रहे थे, वो शायद राहुल गांधी थे ही नहीं।’
इंडिया टुडे ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है कि राहुल गांधी अपनी बस यात्रा में “body double” का प्रयोग कर रहे थे। इसका मतलब बस में जो व्यक्ति बैठे थे और खिड़की से लोगों को देख रहे थे, वो शायद राहुल गांधी थे ही नहीं।#PressConferenceHighlights pic.twitter.com/b4dPckT4VV
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 25, 2024
सरमा ने मीडिया रिपोर्ट का ज़िक्र करते हुए दावा किया, ‘बस के सामने जो राहुल गांधी है, वो राहुल नहीं है। अंदर में आठ लोगों के बैठने का एक कमरा है। वो कमरे में बैठता है। बाहर वो बॉडी डबल इस्तेमाल करते हैं। इंडिया टुडे एनई ने तस्वीर पोस्ट कर ये सवाल पूछा है कि क्या राहुल गांधी बॉडी डबल इस्तेमाल करते हैं। तस्वीर देखो तो वो राहुल गांधी नहीं लगते। दूर से देखो तो राहुल गांधी लगते हैं। मेरे को कांग्रेस के लोगों ने बताया कि आठ लोगों को बैठने का बस के अंदर जगह है। ज़्यादातर समय वहीं रहते हैं। तो बस के सामने कौन रहता है?’
पगला गए हो तुम हिमंता, सदमा गहरा लगा है ! https://t.co/UdOHGRsC3n
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) January 25, 2024
सरमा के इस ट्वीट पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा- ‘पगला गए हो तुम हिमंता, सदमा गहरा लगा है।’ बीते दिनों असम से जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुज़र रही थी, तब सरमा और राहुल गांधी के बीच बयानबाज़ी देखने को मिली थी। सरमा ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए थे। सरमा ने कहा कि राहुल को लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ्तार करेंगे।