ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर के चमनगंज स्थित रूपम चौराहे पर की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, लाखो का सामान जलकर हुआ ख़ाक, मशक्कर के बाद पाया फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू
आदिल अहमद
कानपुर: कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र स्थित रूपम चौराहे के पास स्थित ज़मज़म बिल्डिंग के पास के एक भवन में आज अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग से आस पास के इलाके में अफरातफरी का माहोल पैदा हो गया। भवन में जिस समय आग लगी, उस समय भवन के अन्दर काफी लोग मौजूद थे। जिन्हें फायर फाइटर्स और फायर ब्रिगेड कर्मियों क्षेत्रीय नागरिको के मदद से बाहर निकला।
मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात लगभग 10 बजे रूपम चौराहे पर स्थित ज़मज़म बिल्डिंग के पास स्थित एक बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लग गई। बताया जाता है कि बेसमेंट में जूते का कारखाना है और कुछ रेडीमेड गारमेंट्स के गोदाम बने है। आग के कारण का अभी त पता नही चल पाया है। आग लगने से पुरे इलाके में धुँआ भर गया। आग की जानकारी होने पर चमनगंज इस्पेक्टर अपने दल बल के साथ पहुचे और क्षेत्रीय नागरिको के मदद से अन्दर फंसे लोगो को बाहर निकालने का काम शुरू किया।
वही सुचना पाकर मौके पर फायर फाइटर और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुची और आग पर नियंत्रण का प्रयास करना शुरू कर दिया। वही फायर फाइटर ने अन्दर फंसे लोगो को सकुशल बाहर निकाला। इस दरमियाना समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है। आग के चपेट में एक बिल्ली भी अंदर फंस गई थी, उसको भी रेस्क्यू कर लिया गया है। आग के कारणों की जांच शुरू हो गई है।