दिसंबर तिमाही में देश में स्टार्टअप्स के लिए फंडिंग सात साल के निचले स्तर
आफताब फारुकी
डेस्क: साल 2023 की दिसंबर तिमाही में देश में स्टार्टअप्स के लिए फंडिंग सात साल के निचले स्तर पर पहुंच गई। लाइव मिंट ने रिसर्च प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के डेटा का हवाला देते हुए बताया कि 5 दिसंबर तक, 2016 की तीसरी तिमाही में खराब प्रदर्शन के बाद से 2023 की चौथी तिमाही में न्यू ऐज उद्यमों द्वारा प्राप्त सबसे कम इक्विटी निवेश देखा गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में सात साल की सबसे कम फंडिंग केवल भारत के लिए ही नहीं है, बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन, चीन और दक्षिण पूर्व एशिया सहित प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी फंडिंग में इसी तरह की कमी देखी गई है।’
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय स्टार्टअप्स ने साल 2023 में फंडिंग पाने में लगभग 73% की गिरावट देखी, जहां इसने पिछले वर्ष के 25 बिलियन डॉलर की तुलना में 7 बिलियन डॉलर जुटाए। बताया गया है कि शीर्ष फंडिंग पाने वाले क्षेत्रों में फिनटेक, रिटेल, एंटरप्राइज़ एप्लीकेशन, पर्यावरण तकनीक और अंतरिक्ष तकनीक शामिल हैं।