ब्रेकिंग न्यूज़: ज्ञानवापी मस्जिद के हौज़ की सफाई का दिया सुप्रीम कोर्ट ने आदेश
तारिक आज़मी
डेस्क: इस वक्त की एक और बड़ी खबर ज्ञानवापी मस्जिद के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट से आ रही है। जहां से मिल रही जानकारी के अनुसार आज की सुनवाई के दरमियान ज्ञानवापी मस्जिद के अदालत द्वारा सील किए गए हौज़ की सफाई का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया है। अदालत ने अपने आदेश में हौज़ की सफाई के लिए जिलाधिकारी को नियुक्त किया है।
अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार ज्ञानवापी मस्जिद के मुतालिक एक वाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने किया और अदालत में जिला अधिकारी को अपने निर्देशन में उपरोक्त हौज़ की सफाई करवाने का निर्देश दिया है। बताते चले की हौज़ में मार रही मछलियों के कारण फैल रही गंदगी के मुतालिक ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली संस्था अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने एक वाद सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करके हौज़ की सफाई करवाने की इल्तेजा अदालत से किया था। जिस पर आज सुनवाई हुई और अदालत में मस्जिद कमेटी के इस इल्तेजा को स्वीकार करते हुए हौज़ की सफाई का आदेश दिया है।
इस संबंध में आपसे बात करते हुए अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी ने एसएम यासीन ने कहा कि अल्लाह का शुक्र है की अदालत में हमारी फरियाद को सुना। हमारी बेकसूर और बेजुबान मछली जो बची हुई है, उनकी जान अब बच जाने की उम्मीद है। हम अल्लाह का शुक्र भेजते हैं। अदालत का भी धन्यवाद कहते हैं कि उन्होंने हमारी इल्तिजा को तवज्जो दिया।
विस्तृत समाचार प्रतीक्षारत…….