ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने इसराइल के इराक स्थित जासूसी हेडक्वार्टर पर किया बैलेस्टिक मिसाइल से हमला, 4 की मौत, अमेरिका ने हमले को कहा ‘ग़ैरज़िम्मेदाराना और अस्पष्ट स्ट्राइक’
तारिक़ आज़मी
डेस्क: आज सोमवार को ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने इसराइल के इराक़ स्थित ‘जासूसी हेडक्वार्टर’ पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। कुर्दिश क्षेत्रीय सरकार के सिक्योरिटी काउंसिल ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस हमले में चार लोगों की मौत हुई है और छह लोग घायल हुए हैं। ये हमला ऐसे वक्त हुआ हैं जब हमास और इसराइल के बीच चल रहे युद्ध के फैलने का ख़तरा इस पूरे क्षेत्र पर मंडरा रहा है।
पिछले महीने, ईरान ने कहा था कि इसराइल की ओर से दमिश्क में की गई स्ट्राइक में एक टॉप ईरानी जनरल सैयद रज़ी मौसवी की मौत हुई है। इससे पहले रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने अपने बयान में कहा है कि ‘यहूदी शासन के हालिया अत्याचार जिसके तहत उसने हमारे गार्ड्स पर हमला किया और हमारे कमांडरों की हत्या की उसके जवाब में इराक़ के कुर्दिश क्षेत्र में स्थित मोसाद के हेडक्वार्टर को बैलिस्टिक मिसाइल से बर्बाद किया गया है।’
वही अमेरिका ने इराक़ के इरबिल के पास ईरान के हमले को ‘ग़ैरज़िम्मेदाराना और अस्पष्ट स्ट्राइक’ बताया है। इराक़ ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि ये उसकी संप्रभुता का उल्लंघन है। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने इसे लेकर दिए गए बयान में कहा, ‘हम स्थिति का आकलन करते रहेंगे, लेकिन शुरुआती संकेत के आधार पर ये हमला ग़ैर-ज़िम्मेदाराना और अस्पष्ट था।’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिका इराक़ की संप्रभुता, स्वतंत्रता और अखंडता का समर्थन करता है।