गज़ा में सोमवार को हमास से जंग में इसराइल के 24 सैनिको के मौत की किया इसराइली सेना ने पुष्टि
मो0 शरीफ
डेस्क: इसराइली सेना ने कहा है कि सोमवार को ग़ज़ा में उनके 24 सैनिकों की मौत हुई। ग़ज़ा में जमीनी अभियान शुरू होने से अब तक ये इसराइली सैनिकों के लिए सबसे भयानक दिन है। इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि जिन दो इमारतों में सैनिक थे, उनके पास रॉकेट हमला हुआ।
उन्होंने कहा कि इसराइली सुरक्षा बलों ने इमारतों को ढहाने के मकसद से जो बारूद बिछाया था, उसकी वजह से ही इमारतों में धमाका हुआ। यहां 21 सैनिकों की मौत हुई। सोमवार को इसराइल की सेना ने बताया कि तीन अधिकारी दक्षिणी ग़जा में अभियान के दौरान मारे गए थे। इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध शुरू होने से अब तक ये दिन (सोमवार) सबसे कठिन है।
ग़ज़ा में हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को 195 फ़लस्तीनी मारे गए। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘जब तक हमें पूरी तरह से जीत हासिल नहीं होती हम लड़ाई बंद नहीं करेंगे।’ आईडीएफ़ की वेबसाइट के अनुसार, ग़ज़ा में इसराइल के जमीनी अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 217 सैनिकों जबकि सात अक्टूबर से अब तक 545 सैनिक मारे गए हैं।