जेडीयू के प्रवक्ता के सी त्यागी ने लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर कहा ‘वो बच्चों की बातों पर टिप्पणी नहीं करते, बडो की बातो में बच्चे नही बोलते, “इंडिया” गठबंधन में सब ठीक चल रहा है’
अनिल कुमार
पटना: जेडीयू के प्रवक्ता के सी त्यागी ने लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वो बच्चों की बातों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसा है कि हम बच्चों के कमेंट्स पर कमेंट नहीं करते हैं। नीतीश जी की टिप्पणी न तो लालू यादव और न ही सोनिया गांधी के बारे में थी। वो कर्पूरी ठाकुर की प्रशंसा कर रहे थे कि उन्होंने अपने बेटे को राजनीति में नहीं आने दिया।’
कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती यानी 24 जनवरी को नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान परिवारवाद पर निशाना साधा था। भारत सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की है। इस दौरान नीतीश कुमार ने ये कहा, ‘कर्पूरी ठाकुर ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया। आजकल लोग अपने परिवार को बढ़ाते हैं। कर्पूरी ठाकुर के नहीं रहने के बाद उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को हमने बनाया। हमने भी कर्पूरीजी से सीखकर परिवार में किसी को नहीं बढ़ाया। हम हमेशा दूसरे को बढ़ाते हैं।’
VIDEO | “We do not comment on the remarks of kids. What Nitish (Bihar CM Kumar) said was not connected to Rahul or Sonia Gandhi. He was simply praising (late) Karpoori Thakur as he did not encourage his kids to enter politics,” says JD(U) spokesperson K C Tyagi while responding… pic.twitter.com/9osM2sLKNj
— Press Trust of India (@PTI_News) January 25, 2024
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में सब सही चल रहा है। वहीं जब रोहिणी आचार्य के टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो पहले तो उन्होंने इस पर रिपोर्टर से पूछा कि वो कौन हैं? इसके बाद जब रिपोर्टर ने कहा कि वो लालू प्रसाद की बेटी हैं और आप उनको बहुत अच्छे से बचपन से जानते हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘बच्चों को बड़ों के मामले में नहीं बोलना चाहिए। ये हमारे रीति-रिवाज हैं। इंडिया गठबंधन में कोई आंच नहीं है। आंच पश्चिम बंगाल और पंजाब में है।’
बिहार की सियासत में एक बार फिर से हलचल तेज़ दिख रही है। कई मीडिया रिपोर्टों में ये कहा गया है कि नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़कर अपने पुराने साथी एनडीए के साथ जा सकते हैं। इस पूरे मामले को और हवा तब मिली जब आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तीन ट्वीट किए। हालांकि, रोहिणी आचार्य ने ये ट्वीट डिलीट कर दिए लेकिन इस पर शुरू हुआ हंगामा अभी तक जारी है। इसी बीच ख़बर आ रही है कि सम्राट चौधरी और बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े की अमित शाह के साथ आज रात अहम बैठक हो सकती है।