लखीमपुर: सड़क हादसे में एक मासूम की मौत, आधा दर्जन यात्री घायल
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में इस वक्त तेज रफ्तार और पड़ रहे तेज कोहरे के हादसों में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। बीते दो दिनों से ड्राइवर की हड़ताल के चलते जिले में हादसे की कोई खबर सामने नहीं आई थी। लेकिन बृहस्पतिवार की अहले सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक बस की ईटों से भरी खड़ी ट्राली से जोरदार टक्कर से बस में बैठे आधा दर्जन यात्री घायल हो गए है। वहीं एक मासूम की मौत की खबर भी है।
घटना जिले के मझगई थाना क्षेत्र के पलिया निघासन स्टेट हाईवे के नौगवां के पास की बताई जा रही है। जहां पंजाब से चलकर बहराइच जाने वाली यात्रियों से भरी बस की टक्कर सड़क की किनारे खड़ी ईटो से भरी ट्राली से हो गई। टक्कर से बस में सवार एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई, तो वही लगभग आधा दर्जन यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही आनंन-फानन में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से पलिया सीएचसी भेज दिया गया। मासूम के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।