मणिपुर: सशस्त्र भीड़ और राज्य पुलिस के बीच झड़प के बाद मोरेह में फिर लगा कर्फ्यू
फारुख हुसैन
डेस्क: शनिवार दोपहर से सशस्त्र बदमाशों और राज्य पुलिस के जवानों के बीच रुक-रुककर हो रही गोलीबारी के बाद, भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित अशांत मणिपुर के मोरेह शहर में 31 दिसंबर को फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है। मोरेह कुकी प्रभुत्व वले तेंगनौपाल ज़िले में स्थित है, जो 3 मई को राज्य में कुकी-ज़ो और मेईतेई समुदायों के बीच भड़के जातीय संघर्ष से प्रभावित जिलों में से एक है। ताजा गोलीबारी रविवार को शाम करीब 5 बजे शुरू हुई। अब तक किसी के घायल होने या मौत की कोई खबर नहीं है।
द हिंदू के मुताबिक, शनिवार को दोपहर करीब 3।45 बजे तब हिंसा भड़क उठी जब सशस्त्र चरमपंथियों ने पुलिस जवानों की एक टीम पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक जवान घायल हो गया। जिला अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद हाई अलर्ट जारी किया गया था। गोलीबारी शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रही।
मणिपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मोरेह में घात लगाकर किए गए हमले के दौरान 5वीं इंडिया रिजर्व बटालियन के राइफलमैन जी। पोंखामलुंग की दाहिनी जांघ में छर्रे लगने से वह घायल हो गए।’ घायल कमांडो को असम राइफल्स शिविर में ले जाया गया और बाद में राज्य की राजधानी इंफाल के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।