आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती को ईडी के सामन पर मीसा भारती का बयान, कहा- ‘जो साथ नहीं आता उन्हें ग्रीटिंग कार्ड भेजते हैं’
तारिक़ खान
डेस्क: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती को ईडी ने समन किया है और वे पटना स्थित ईडी के दफ़्तर पहुंचे हैं। उन्हें ‘ज़मीन के बदले नौकरी’ के मामले में समन किया गया है।
#WATCH | Patna, Bihar: On RJD President Lalu Prasad Yadav appearing before the ED, RJD MP and daughter of Lalu Prasad Yadav Dr Misa Bharti says, "This is not a new thing. This greeting card is being sent to those who are not coming with them. Whenever any agency calls our family,… https://t.co/L6sqzHf71J pic.twitter.com/rPDJxksygu
— ANI (@ANI) January 29, 2024
समन पर बात करते हुए मीसा भारती ने मीडिया से कहा- “ इसमें कोई नई बात नहीं है। जब उनको लगता है कि लालू जी को उनको परिवार को समन भेजना है तो भेज देते हैं। अब तो बस हमारे ही परिवार की बात नहीं है, देश में जो भी विपक्ष में हैं और उनके साथ आ नहीं रहे हैं उनको ये ग्रीटिंग कार्ड भेज दिया जाता है।”
“हमारे परिवार को कोई भी एजेंसी चाहे वो सीबीआई हो, ईडी हो , इनकम टैक्स हो बुलाती है तो हम जाते हैं और आराम से हर सवालों के जवाब देते हैं, पूरा सहयोग करते हैं।”
बताते चले बिहार में बीते दिन ही नई सरकार का गठन हुआ है, नीतीश कुमार ने फिर पाला बदलते हुए एनडीए का हाथ थाम लिया और नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ ही बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।