पढ़ें बिहार में सीट शेयरिंग के सवाल पर क्या बोले तेजस्वी यादव
अनिल कुमार
डेस्क: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ‘इंडिया’ गठबंधन की सीट शेयरिंग के सवाल पर पत्रकारों से बात की है। तेजस्वी यादव से शुक्रवार को जब सीट शेयरिंग के बारे में पूछा गया तो वो पत्रकारों से बोले, ”बीजेपी कितनी सीट पर चुनाव लड़ रही है। एनडीए में क्या सीट शेयरिंग तय हो गया है। आपकी चिंता यहां क्यों होती है, वहां क्यों नहीं होती है। हमारे बीच की बात है।”
#WATCH | Patna: On seat sharing in the INDIA alliance, Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav said, "…We are with JDU, JDU is with us. Mahagathbandhan will contest the elections with full strength…We are working under the leadership of CM Nitish Kumar…" pic.twitter.com/TlT45eOcst
— ANI (@ANI) January 19, 2024
तेजस्वी यादव ने कहा,”हम लोग जब सम्मानजनक सीटों पर लड़ेंगे। जदयू जहां लड़ रही है, वहां आरजेडी भी लड़ रही है। जदयू हमारे साथ है, हम जदयू के साथ हैं। ये चुनाव महागठबंधन चुनाव लड़ेगा। पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। नीतीश जी के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं।”