नीतीश कुमार के एक बार फिर एनडीए में शामिल होने पर बोल्रे शत्रुघ्न सिन्हा- ‘तेजस्वी को सबसे ज़्यादा सहानुभूति मिली’
आदिल अहमद
डेस्क: नीतीश कुमार के एनडीए में जाने पर टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार के एक बार फिर एनडीए में शामिल होने पर कहा है कि इसमें सबसे ज़्यादा सहानुभूति तेजस्वी यादव को मिल रही है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सिन्हा ने कहा, “ पलटूराम तो वो हैं जो कहा करते थे कि कुछ भी हो जाए नीतीश कुमार को वापस नहीं लेंगे। देश के गृहमंत्री जिन्हें लोग चाणक्य कहते हैं उन्होंने कहा था कि हमेशा के लिए नीतीश कुमार के लिए दरवाज़े बंद रहेंगे। लेकिन ऐसा क्या हुआ, वोट बैंक की ऐसी चिंता थी या उन्हें लगा कि अयोध्या का प्रभाव दो-तीन दिन में खत्म हो गया।”
#WATCH | On Bihar politics, TMC MP Shatrughan Sinha yesterday said,"…In this whole situation, Tejashwi Yadav has gained the most sympathy. When the time came to make him CM, you (Nitish Kumar) just moved to the other side. To some, it may appear as taking a u-turn, but to… pic.twitter.com/eFwDl7UpnK
— ANI (@ANI) January 30, 2024
“मैं मानता हूं कि इस पूरे मामले में तेजस्वी यादव को सबसे ज्यादा सहानुभूति मिली है। जब उन्हें सीएम बनाने का समय आया तो आप (नीतीश कुमार) दूसरी तरफ चले गये। कुछ लोगों को यह यू-टर्न लेने जैसा लग सकता है, लेकिन कुछ लोगों को यह राजनीतिक साजिश लग सकती है। ऐसे में अगर राजद और कांग्रेस आक्रामक तरीके से प्रचार करते हैं, तो उन्हें (लोकसभा चुनाव में) फ़ायदा होगा।”
शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहेब से सांसद रह चुके हैं। बताते चले बिहार में रविवार को ही नई सरकार का गठन हुआ, नीतीश कुमार ने फिर पाला बदलते हुए एनडीए का हाथ थाम लिया और नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।