मुर्शिदाबाद में टीएमसी नेता दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या
मो0 सलीम
डेस्क: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला मुख्यालय बहरामपुर में रविवार दोपहर अज्ञात हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव सत्येन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। सत्येन को पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का करीबी माना जाता था, लेकिन बाद में वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
पार्टी ने उनको जिला महासचिव बनाया था। हालांकि हाल के दिनों में वे राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं थे। पुलिस ने बताया कि सत्येन अपने कुछ समर्थकों के साथ बहरामपुर में एक निर्माणाधीन इमारत में बैठकर बातचीत कर रहे थे। उसी समय दो मोटर साइकिलों पर सवार तीन लोग मौके पर पहुंचे और बेहद नजदीक से उनको तीन गोलियां मार दी।
गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी वहां पहुंचे। सत्येन को फौरन मुर्शिदाबाद मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। बहरामपुर नगर पालिका के अध्यक्ष नाडू गोपाल मुखर्जी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव से पहले अशांति पैदा करने के लिए कांग्रेस और सीपीएम के समर्थन वाले अपराधियों ने ही सत्येन की हत्या की है।’
लेकिन सीपीएम के स्थानीय नेता जमीर मौल्ला ने दावा किया कि यह हत्या तृणमूल कांग्रेस की अंतर्कलह का नतीजा है। मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक सूर्य प्रताप यादव ने पत्रकारों को बताया, ‘इस मामले की जांच की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।’