शिंदे गुट को असल शिवसेना बताने के मामले में उद्धव गुट ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा
मो0 शरीफ
डेस्क: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट को असल शिवसेना बताने वाले महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के आदेश के ख़िलाफ़ उद्धव ठाकरे वाले गुट ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। जून 2022 में एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी और उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई थी।
इसके ख़िलाफ़ उद्धव ठाकरे वाले गुट ने एकनाथ शिंदे सहित 16 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की अपील की थी। हालांकि, विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने इसे भी ठुकरा दिया।10 जनवरी को दिए अपने आदेश में स्पीकर ने बागी गुट के किसी भी विधायक को अयोग्य नहीं ठहराया।
शिंदे गुट के पास शिवसेना में टूट के समय पार्टी के कुल 54 में से 37 विधायकों का समर्थन था। इससे पहले 2023 में ही चुनाव आयोग ने ‘शिवसेना’ नाम और ‘तीर-कमान’ वाला चुनाव चिह्न भी शिंदे गुट को दिया था।