दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिको में कथित घोटाले की जाँच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सौपी सीबीआई को
फारुख हुसैन
डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिकों में कथित घोटाले की जांच करने का निर्देश दिया है। गुरुवार को ही दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सिफारिश की थी कि मोहल्ला क्लीनिकों के संचालन की जांच सीबीआई से कराई जाए।
द वायर की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को ही दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सिफारिश की थी कि मोहल्ला क्लीनिकों के संचालन की जांच सीबीआई से कराई जाए। ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार 1 जनवरी, 2023 से अपनी मोहल्ला क्लीनिक पहल के माध्यम से गरीब मरीजों को निशुल्क 450 मेडिकल टेस्ट मुहैया करवा रही है, जिसकी जिम्मेदारी दो निजी कंपनियों को सौंपी गई है।
हालांकि, यहां फर्जी टेस्ट और डमी मरीज़ों के होने आरोप भी लगते रहे हैं। एलजी ऑफिस के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि डेटा से स्पष्ट रूप से पता चला है कि इन मोहल्ला क्लीनिकों में फर्जी लैब टेस्ट किए गए थे, जिनकी आगे जांच करने की जरूरत है। उनके अनुसार, विजिलेंस विभाग की जांच में सामने आया है कि ‘डमी मरीजों पर लाखों टेस्ट करने के लिए मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारियों द्वारा कई फर्जीवाड़ा किया गया और सरकारी धन का भुगतान निजी कंपनियों को किया गया।