दिल्ली के गोकुलपूरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गिरा, एक की मौत, कई वाहन क्षतिग्रस्त
तारिक खान
डेस्क: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर पड़ने वाले गोकुलपुरी स्टेशन का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दिल्ली मेट्रो ने अपने एक्स हैंडल से इस दुर्घटना की जानकारी दिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कई गाडिया क्षतिग्रस्त हो गई है।
दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि गुरुवार सुबह 11 बजकर 4 मिनट पर गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म का एक हिस्सा सड़क पर गिर गया। इसमें पाँच लोग घायल हुए, जिन्हें फ़ौरन इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान इनमें से एक की मौत हो गई। सड़क से मलबा हटा दिया गया है ताकि यातायात प्रभावित न हो।
In modification of the earlier announcement on payment of ex-gratia to the injured, DMRC has now decided to pay Rupees One lakh for minor injury, Five lakhs for grievous injury and an amount of 25 lakhs to the next of kin of the deceased. pic.twitter.com/2A01xsZ9sJ
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) February 8, 2024
इस हादसे की कार्रवाई में डीएमआरसी के दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनमें से एक सिविल डिपार्टमेंट के मैनेजर और दूसरे जूनियर इंजीनियर हैं। शीर्ष अधिकारियों ने मौक़े पर पहुँचकर पूरे मामले का जायज़ा लिया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के कारणों की जांच हो रही है। दिल्ली मेट्रो ने ये भी बताया है कि मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को पाँच लाख और मृतक के परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा।