दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के सातवी बार समन भेजने पर आम आदमी पार्टी ने दिया ये प्रतिक्रिया
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय के सातवीं बार समन भेजने पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, “जब से चंडीगढ़ के मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आया, तो हमें हर जगह से ख़बर आने लग गई कि अब ईडी समन करने वाली है।
VIDEO | Here's what Delhi Minister Atishi (@AtishiAAP) said on 7th ED summons to Delhi CM Arvind Kejriwal.
"Ever since the Supreme Court gave its order on the Chandigarh Mayoral polls, we have been getting information regarding arrests and raids that are likely to happen by the… pic.twitter.com/knsudCiQD9
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2024
अब सीबीआई समन/अरेस्ट करने वाली है। क्योंकि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी की जीत का बदला, भारतीय जनता पार्टी को लेना है। आज जो समन अरविंद केजरीवाल जी को आया है वह सिर्फ़ और सिर्फ़ चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बदले का प्रयास है। क्योंकि अगर ये क़ानूनी मामला होता, अगर ये इनवेस्टिगेशन का मामला होता तो ईडी कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करती।”
बताते चले कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव का नतीजा पलटते हुए, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया था। दरअसल, 30 जनवरी को हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर को जीता हुआ घोषित किया गया था।
इस नतीजे पर सवाल इसलिए खड़े हुए थे क्योंकि संख्याबल इंडिया गठबंधन यानी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ था। चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 वोट हैं। 30 जनवरी को चुनाव के पीठासीन अधिकारी ने बताया कि बीजेपी उम्मीदवार को 16 और आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को 12 वोट मिले। पीठासीन अधिकारी ने आठ वोटों को अमान्य घोषित कर दिया था।
चुनाव प्रक्रिया से जुड़े जो वीडियो सामने आए उनमें दिखा कि पीठासीन अधिकारी मतपत्रों पर कुछ लिख रहे हैं। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी ने ही मतपत्रों पर निशान बनाए, जिन्हें बाद में अमान्य क़रार दिया गया।