आलोचनाओं के बाद हरियाणा पुलिस ने किसान नेताओं और पदाधिकारियों पर NSA की कार्यवाही का अपना फैसला लिया वापस
मिस्बाह बनारसी
डेस्क: हरियाणा के अंबाला ज़िले की पुलिस ने किसान नेताओं और पदाधिकारियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई करने के फ़ैसले को वापस ले लिया है। अंबाला पुलिस का कहना है कि उसने एनएसए लगाने के अपने फैसले पर दोबारा विचार किया और तय किया कि इस कानून की धाराएं किसान नेताओं पर नहीं लगायी जाएंगी।
अंबाला रेंज के पुलिस आईजी सिबाश कबिराज ने कहा है, ‘अंबाला में किसान नेताओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई करने के मामले पर हमने दोबारा विचार किया और तय किया गया है कि इस क़ानून की धाराओं के तहत उन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।’
NSA not being invoked @police_haryana @AdgpAmbalaRange @DGPHaryana pic.twitter.com/CTFftMNEi5
— Ambala Police (@AmbalaPolice) February 23, 2024
उन्होंने कहा कि ‘हरियाणा पुलिस किसानों से और किसान नेताओं से अपील करती है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।’ इससे पहले अंबाला पुलिस ने कहा था कि किसान संगठनों के नेताओं और पदाधिकारियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम यानी एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही है। अंबाला पुलिस का कहना था कि किसान नेताओं और पदाधिकारियों को एनएसए 1980 की धारा 2 (3) के तहत नज़रबंद करने की कार्रवाई की जा रही है।